विधानसभा क्षेत्र 58 से कांग्रेस के टिकट पर चौ.किरनेश जंग का कब्जा, लडडू बांट कर खुशियों का इजहार

विधानसभा क्षेत्र 58 से कांग्रेस के टिकट पर चौ.किरनेश जंग का कब्जा, लडडू बांट कर खुशियों का इजहार
न्यूज़ देशआदेश
पांवटा विधानसभा क्षेत्र 58 से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग का टिकट फाइनल हो चुका है। ऐसे में उनके समर्थकों में कह7सही म माहौल तैयार हो चुका है। इस की भनक जैसे ही पांवटा क्षेत्र के गांव-गांव तक पहुंची। युवाओं में खुशी की लहर गूंज उठी।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली और पूर्व प्रधान पृथ्वी चंद ने भगानी साहिब मैं युवा साथियों ने मिठाई खिलाकर भावी विधायक चौधरी किरनेश जंग के टिकट की खुशी युवा साथियों के साथ सांझा की।
Originally posted 2022-09-27 15:48:20.