Sep 15, 2025
LOCAL NEWS

वन विभाग ने गिरी नदी में अवैध खनन पर कसी नकेल

वन विभाग ने गिरी नदी में अवैध खनन पर कसी नकेल, 41,080 रुपये का जुर्माना वसूला

देशआदेश

वन थाना पुरूवाला के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने गिरि नदी के पुरूवाला बीट में अवैध खनन करते हुए दो मामलों में ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर पकड़े गए ट्रैक्टर चालकों से विभाग ने कुल 41,080 रुपये का जुर्माना वसूल किया।

 

 

 

 

वन विभाग की टीम में वनरक्षक अर्जुन सिंह, वन खंड अधिकारी वीरेंद्र ठाकुर, वन कर्मी सुंदर सिंह और ज्ञान चंद शामिल रहे। विभाग की टीम ने मौके पर जाकर खनन गतिविधियों को रोकते हुए अवैध कार्य में लिप्त लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी।

 

 

 

 

 

विभागीय खंड अधिकारी वीरेंद्र चौहान ने कहा कि नदी में अवैध खनन न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि बाढ़ और कटाव जैसी प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी बढ़ा देता है। यही कारण है कि ऐसी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

स्थानीय लोग मेहर सिंह, मोती राम, नरेश आदि ने भी विभाग की इस कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह की छापेमारी से अवैध खनन पर रोक लगेगी अन्यथा बांगरण शमशेरगढ़ से हालत कभी भी हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *