पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के चाचा पर नकाबपोशों का हमला, PGI चंडीगढ़ में उपचाराधीन

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के चाचा पर नकाबपोशों का हमला, PGI चंडीगढ़ में उपचाराधीन
प्रशासन से किया आग्रह, दोषियों पर शीघ्र और कड़ी कार्रवाई हो
इस घटना की सोशल मीडिया पर लोगों ने की कड़ी निंदा
देशआदेश /पांवटा साहिब
पांवटा साहिब: पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के चाचा पर नकाबपोशों का हमल
पांवटा साहिब में हिमाचल विश्वविद्यालय शिमला पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रजत भारद्वाज के चाचा जी श्याम लाल शर्मा पर दो अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। यह घटना गत 25 सितंबर की शाम करीब सवा सात बजे मतरालियों पीपल वाली गली में हुई।
हमलावरों ने बाइक आगे लगाकर रास्ता रोका और पीड़ित पर डंडों से कई वार किए। हमले में उनके शरीर और बाजू पर गंभीर चोटें आईं।
आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल पांवटा ले जाया गया, जहां से नाहन रेफर करने के बाद वर्तमान में उनका PGI चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है।
इस घटना की सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी निंदा की तथा पांवटा प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रजत भारद्वाज ने पांवटा प्रशासन से भी आग्रह किया कि दोषियों पर शीघ्र और कड़ी कार्रवाई की जाए। पांवटा साहिब में इस तरह की घटनाएं आम जनमानस की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और इन्हें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
सामने से विरोध करने का साहस हो तो उसका स्वागत है,
लेकिन पीठ पीछे वार करने वाले केवल कायर कहलाते है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने आम जनता से संयम बनाए रखने और पुलिस जांच में सहयोग करने की अपील भी की।