Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

सिरमौर जिले को मिले 18 नए चिकित्सा अधिकारी

सिरमौर जिले को मिले 18 नए चिकित्सा अधिकारी

न्यूज़ देशआदेश

 

स्वास्थ्य विभाग सिरमौर को 18 नए चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस) मिले हैं। यह चिकित्सक जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं देंगे। प्रदेश सरकार और विभाग ने हाल ही में 245 चिकित्सकों की सूची और तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इनमें से 18 चिकित्सकों की तैनाती सिरमौर जिले में हुई है। नए चिकित्सकों की तैनाती के बाद खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अब स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की ओर से चिकित्सकों को तैनाती के निर्देश जारी हुए हैं। इनमें डॉ. शिवानी भारद्वाज को सिविल अस्पताल नौहराधार, डॉ. प्रीति ठाकुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोगधार, डॉ. दीपक शर्मा को सिविल अस्पताल राजगढ़ में तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। डॉ. विवेक शर्मा को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक शिलाई, डॉ. रजत गर्ग को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटी पधोग, डॉ. विक्रांत कौशल को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक श्रीरेणुकाजी में तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ. गिरिदर शर्मा मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक पच्छाद, डॉ. नेहा सिंह सिविल अस्पताल शिलाई, डॉ. जयंत सिंह चाहल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजाहल, डॉ. राहिला अहमद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूवाला, डॉ. निखिल गर्ग मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक नाहन, डॉ. वैभव गोयल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह और डॉ. जानुप्रीत कौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा में सेवाएं देंगे।

डॉ. तान्या अग्रवाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिलोकपुर, डॉ. श्रिया कौशल को सिविल अस्पताल हरिपुरधार, डॉ. स्निग्धा बंसल को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक पांवटा, डॉ.गौरव कश्यप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाडना और डॉ. प्रेमा शर्मा को सिविल अस्पताल शिलाई में तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।

सभी चिकित्सा अधिकारी जल्द देंगे सेवाएं : डॉ. पाठक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि सरकार और विभाग की ओर से जारी 18 चिकित्सा अधिकारियों की तैनात के निर्देशों की सूची उन्हें मिली हैं। चिकित्सक जल्द ही संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में ज्वाइन करेंगे। लोगों को अब और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।