ग्लोबल एकेडमी पब्लिक स्कूल में “क्या आपका बच्चा 2035 के लिए तैयार है?”
ग्लोबल एकेडमी पब्लिक स्कूल में “क्या आपका बच्चा 2035 के लिए तैयार है?” थीम पर मेगा पीटीएम आयोजित
देशआदेश/ पांवटा साहिब। ग्लोबल एकेडमी पब्लिक स्कूल (GAPS) में रविवार को “क्या आपका बच्चा 2035 के लिए तैयार है?” थीम पर मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भविष्य की शिक्षा, तकनीक और करियर संभावनाओं को लेकर अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी गई।
स्कूल प्रबंधन ने एआई, ऑटोमेशन और बदलती अर्थव्यवस्था का आने वाले समय में नौकरियों पर पड़ने वाले प्रभाव को सरल भाषा में समझाया। साथ ही नई शिक्षा नीति (NEP-2020) के सभी चरणों का संक्षिप्त परिचय देकर बताया कि यह नीति छात्रों को कौशल आधारित, रचनात्मक और व्यवहारिक शिक्षा से जोड़ती है।
पीटीएम में स्किल-बेस्ड लर्निंग, अंग्रेज़ी भाषा की वैश्विक उपयोगिता, खेलकूद, वाद-विवाद और सह-शैक्षिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया गया। अभिभावकों को डेटा साइंस, UI/UX डिजाइन, फॉरेंसिक ऑडिटिंग, प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग जैसे उभरते करियर विकल्पों से भी अवगत कराया गया।
इस दौरान स्कूल ने अपना नया होम स्कूलिंग ऐप और मासिक नॉलेज मैगज़ीन लॉन्च करने की घोषणा भी की, जिससे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी होगी।

कार्यक्रम का मुख्य संदेश रहा—बदलते भविष्य के लिए स्कूल और अभिभावकों की संयुक्त जिम्मेदारी जरूरी है।

