Dec 11, 2025
Latest News

स्टाफ की जायज और चिरलंबित मांगों व प्रबंधन के अड़ियल रवैये के विरोध में ग्रामीण बैंक कर्मियों ने भरी हुंकार

स्टाफ की जायज और चिरलंबित मांगों व प्रबंधन के अड़ियल रवैये के विरोध में ग्रामीण बैंक कर्मियों ने भरी हुंकार

अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण बैंक कर्मचारी कर रहे संघर्ष,  ‘वर्क टू रूल’ शुरू

देशआदेश

गत 30 नवंबर 2025 को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ एवं हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन (भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाइयाँ) की संयुक्त केंद्रीय कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई।

 

 

 

बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों ने जोरदार उपस्थिति दर्ज करवाई तथा स्टाफ मांगों/सुविधाओं को जारी करने में प्रबंधन द्वारा अपनाए जा रहे नकारात्मक एवं ढुलमुल रवैये की कड़ी आलोचना की।

बैठक में महासचिव (ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन)  विशाल शर्मा ने बताया कि कई महत्वपूर्ण स्टाफ सुविधाओं को IRM/MRM बैठक में स्वीकृति मिलने के बावजूद आज तक लागू नहीं किया गया है। प्रमुख लंबित मांगों में—

वर्ष 2024–25 के लिए PLI (Performance Linked Incentive) जारी करना

रोके गए Officiating Allowance को पुनः बहाल करना

लिपिक कर्मचारियों को प्रति माह 300 रुपये मोबाइल बिल सुविधा देना

स्टाफ Perquisites पर लगने वाले कर/TDS का 50% बैंक द्वारा भुगतान
आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन लगातार टालमटोल नीति अपना रहा है, जिसकी कड़ी निंदा की गई।

महासचिव (कर्मचारी संघ) बृजेश कुमार ने कहा कि हाल ही में समूह ‘C’ स्टाफ (संदेशवाहकों) को स्थानांतरण के नाम पर परेशान कर जबरन सेवानिवृत्त करना, ट्रांसफर नीति की अवहेलना करते हुए महिला एवं दिव्यांग स्टाफ का मनमाना स्थानांतरण करना अत्यंत निंदनीय एवं दमनकारी कदम हैं।

अध्यक्ष (ऑफिसर्स ऑर्गनाइजेशन) योगेश राठवान ने कहा कि प्रबंधन की ओर से स्टाफ पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो रहा है। यह न तो स्टाफ हित में है और न ही संस्था के हित में।

आंदोलनात्मक कार्यक्रमों की घोषणा

बैठक के अंत में सभी कार्यसमिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से संघर्ष का शंखनाद करते हुए निम्न निर्णय लिए—

1 दिसंबर 2025 से “वर्क टू रूल” कार्यक्रम लागू किया जाए

23 दिसंबर 2025 को मंडी स्थित मुख्य कार्यालय के बाहर मौन धरना/प्रदर्शन किया जाएगा।

27 जनवरी 2026 को एकदिवसीय हड़ताल की जाएगी।

यदि इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं तो 16 फरवरी 2026 को PNB मुख्यालय, नई दिल्ली में धरना/प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके पश्चात पुनः बैठक आयोजित कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी निर्णय लिया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Oplus_0

अंत में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अंकित कुमार ने ऑनलाइन बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि सभी सदस्यों से एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम अपने हक की लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं और पूर्व की तरह इस बार भी अवश्य सफल होंगे।

बैठक का समापन ‘भारत माता की जय’ तथा ‘देश के हित में करेंगे काम—काम के लेंगे पूरे दाम’ जैसे नारों के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *