Jan 15, 2026
LOCAL NEWS

इंडियन पब्लिक स्कूल, भुंगरनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व

इंडियन पब्लिक स्कूल, भुंगरनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व

देशआदेश पांवटा साहिब।

इंडियन पब्लिक स्कूल, भुंगरनी में लोहड़ी का पर्व बड़े ही उत्साह, उल्लास और पारंपरिक रंगों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में लोक संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को पॉपकॉर्न, मूंगफली, गजक एवं रेवड़ी का वितरण किया गया। लोहड़ी के पारंपरिक गीतों पर छात्र-छात्राओं ने जोशपूर्ण गिद्दा एवं भांगड़ा प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों से पूरा वातावरण उत्सवमय हो गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपा शर्मा एवं विद्यालय के को-ऑर्डिनेटर राहुल गिल ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान, आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर लोहड़ी पर्व की खुशियां साझा कीं तथा सुख-समृद्धि की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *