Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

हैंडबॉल और कुश्ती स्पर्धा में रावमापा कफोटा का कब्जा:ओमप्रकाश

हैंडबॉल और कुश्ती स्पर्धा में रावमापा कफोटा का कब्जा:ओमप्रकाश

मानपुर देवड़ा में अंडर-14 छात्र वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

देशआदेश

 

पांवटा साहिब -मानपुर देवड़ा स्थित रा.व.मा.पा. में जिला स्तरीय अंडर-14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में भी बतौर मुख्यातिथि बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार एवं विशेष अतिथि अनिल सैनी ने शिरकत की।

अंडर-14 छात्र वर्ग की जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में रावमापा कफोटा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा जमाया, वहीं छात्रा वर्ग में कुश्ती स्पर्धा में भी कफोटा स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल कर ट्राफी को अपने नाम किया।

इतना ही नहीं छात्राओं ने हैंडबॉल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश शमवाल ने दी है।

बता दें कि यह खेल प्रतियोगिता गत 26 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित हुई, इसमें हॉकी, फुटबॉल, हैंड बाल, बॉक्सिंग, जूडो तथा कुश्ती शामिल रही।
जिसमें 14 खंडों के स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

वहीं मुख्यातिथि ने विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफियां वितरित की और कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी ऊना के स्लोह रा.व.मा. में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी।