Sep 16, 2024
HIMACHAL

Good News: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग: शास्त्री भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित, 582 अभ्यर्थी चयनित

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग: शास्त्री भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित, 582 अभ्यर्थी चयनित

गिरिपार क्षेत्र के गांव व पंचायत शमाह से राहुल शर्मा का शास्त्री पद के लिए चयन, गांव में खुशी का माहौल

देश आदेश , शिमला/हमीरपुर

कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शास्त्री के 603 पदों को भरने के लिए आयोजित परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड 813 के तहत इन पदों को अनुबंध आधार पर भरा गया है।

शास्त्री के लिए  582 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के गांव व पंचायत शमाह से राहुल शर्मा का भी शास्त्री पद के लिए चयन हुआ है। इसकी खबर सुनते ही शमाह गांव में खुशी का माहौल है। अपने कुलिष्ठ देव महासू महाराज की असीम कृपा से गांव के युवाओं ने महासू महाराज का जयकारा लगाया। शास्त्री राहुल द्वारा गांव, पंचायत व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर उनके घर से लेकर मीडिया/सोशल मीडिया तक लगातार बधाई का तांता लगा हुआ है।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को शास्त्री पोस्ट कोड 813 के 603 पदों के लिए ली गई परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इनमें से 582 पदों पर अभ्यर्थी चयनित होकर शास्त्री बने हैं। जबकि, 12 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी न मिलने से यह खाली रह गए हैं और नौ पद उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों अनुसार खाली रखे गए हैं। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि 603 पदों के लिए 5525 आवेदन प्राप्त हुए थे।   इनमें से 5326 पात्र पाए गए। 20 दिसंबर 2020 को हुई लिखित परीक्षा 4817 अभ्यर्थियों ने दी। जबकि 509 अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा 1816 ने उत्तीर्ण की। एक से 22 जून 2021 को हुई मूल्यांकन परीक्षा में इन 1816 में से 581 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

 

 

Originally posted 2021-12-23 16:07:34.