लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में बम ब्लास्ट के बाद प्रदेश की सीमाएं सील
लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में बम ब्लास्ट के बाद प्रदेश की सीमाएं सील
देश आदेश पांवटा साहिब ।
पंजाब के लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में हुए बम ब्लास्ट के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया है।
राज्य सीमा के बैरियरों पर हर वाहन की जांच की जा रही है। इसको लेकर हिमाचल की पंजाब व उत्तराखंड राज्य सीमा पर वीरवार को चौकसी बढ़ा दी गई।
पुलिस ने पांवटा साहिब की बहराल, यमुना घाट, मिनस पुल, खोदरी माजरी व हरिपुर खोल सीमाओं को सील कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने व जाने वाले वाहन व सवारों की जांच की जा रही है।
बता दें कि पंजाब के लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो व्यक्ति के मरने और कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पड़ोसी राज्यों में आरोपियों के घुसने की आशंका जताई जा रही हैं। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि अपराधी हिमाचल या अन्य साथ लगते राज्यों में प्रवेश कर सकते हैं। आरोपी इलाके का उपयोग अपनी सुरक्षा के लिए कर सकते हैं।
इसके मद्देनजर पांवटा साहिब में सभी सीमाओं को सील कर गाड़ियों की जांच की जा रही है। डीएसपी बीर बहादुर ने कहा कि राज्य के सभी बैरियरों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी वाहनों की चैकिंग की जा रही है। पांवटा साहिब में सभी होटल और गेस्ट हाउस की भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
Originally posted 2021-12-23 23:35:19.