May 21, 2025
LOCAL NEWS

सुखविंदर सिंह फील्ड कानूनगो बने इकाई प्रधान, अमित महासचिव

फील्ड कानूनगो सुखविंदर सिंह बने इकाई प्रधान, अमित महासचिव

पटवारी एवं कानूनगो संघ इकाई तह.रेणुकाजी (संगड़ाह) की कार्यकारिणी का गठन

देशआदेश संगडाह

उपमंडल संगडाह के अंतर्गत तहसील रेणुकाजी के संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो संघ इकाई की बैठक फील्ड कानूनगो सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संघ इकाई की पूर्व कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर उसे भंग किया गया ।

साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें रेणुका तहसील के फील्ड कानूनगो सुखविंदर सिंह को प्रधान, यशवंत सिन्हा को उपप्रधान, अमित कुमार को महासचिव, विशाल तोमर को प्रेस सचिव, अक्षय कुमार को सह सचिव, वंदना शर्मा और राजीव कमल को सलाहकार, सुजाता देवी को कोषाध्यक्ष, अंकुश शर्मा और लोकेश कुमार को जिला प्रतिनिधि पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

 

Originally posted 2022-02-03 16:00:32.