Nov 21, 2024
Uncategorized

वन की कार्रवाई, गोजर के जंगल मे 100 लीटर लाहन बहाया

 

भगानी रेंज की टीम ने भठ्ठियों, लोहे के ड्रमों और पीतल के मटके को काट कर किया नष्ट

देश आदेश पांवटा साहिब

वन परिक्षेत्र भगानी के तहत आने वाले माजरी और गोजर की सीमा पर स्थित साल के जंगल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब बनाने के लिए प्रयोग किए जा रहे लोहे के ड्रमों काटकर 100 लीटर लाहन नष्ट किया। वन विभाग की इस कार्रवाई से जंगल में अवैध शराब के कारोबार को अंजाम देने वालों में हड़कंप मच गया है।

डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने जानकारी देते हुए बताया कि भगाणी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले माजरी व गोजर की सीमा पर स्थित जंगल मे निकाली जा रही अवैध शराब के खिलाफ बार बार शिकायतें मिल रही थी जिस पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की।

वन विभाग की टीम में बीओ हर्षवर्धन, वनरक्षक सचिन, ज्योति, वन कर्मी मोही राम, किशन व बहादुर ने कार्रवाई करते हुए जंगल में रखे लोहे के ड्रमों तथा पीतल के मटके को काट कर 100 लीटर लाहन नष्ट किया।

वन विभाग की इस कार्रवाई से जंगल में अवैध शराब के कारोबार को अंजाम देने वालों में हड़कंप मच गया है। डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने पुष्टि की।

Originally posted 2022-02-14 09:23:25.