Oct 18, 2024
CRIME/ACCIDENT

पुरुवाला: खनन माफिया पर वन विभाग की लगातार कार्रवाई

पुरुवाला: खनन माफिया पर वन विभाग की लगातार कार्रवाई

अवैध खनन करते पकड़ा ट्रैक्टर, 18760 रुपए वसूला जुर्माना

न्यूज़ देशआदेश पांवटा साहिब

वन परिक्षेत्र भगानी के अंतर्गत आने वाले वन थाना पुरुवाला की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।
विभाग की टीम ने गिरी नदी से अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त कर जुर्माना राशि वसूली गई है।

जानकारी के अनुसार वन थाना पुरुवाला के अंतर्गत आने वाले बांगरण पुल के निकट रात के समय कुछ माफिया अवैध खनन कर सरकार को चुना लगा रहे थे। यह खनन बांगरण पुल के ठीक नीचे जड़ में खनन को अंजाम दे रहे थे और 18 पंचायतों को जोड़ने वाला एकमात्र बांगरण को भारी क्षति पहुंचा रहे थे। वन एवं पुलिस प्रशासन इस बारे कई बार शिकायत भी मिल रही थी।

इसके बाद विभाग के बीओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में वनरक्षक प्रवीण कुमार, वन कर्मी मदन सिंह और ज्ञान चंद की टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर (एचपी 17 सी 7453) को जब्त किया जिसकी डैमेज रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। ट्रैक्टर संचालक से 18760 रुपए जुर्माना राशि वसूली गई है।

 

Originally posted 2022-02-15 15:07:30.