Oct 15, 2024
CRIME/ACCIDENT

बोलेरो कैंपर और कार की टक्कर में एक घायल

बोलेरो कैंपर तेजी से गलत दिशा में आने से उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज:डीएसपी

देशआदेश पांवटा साहिब 
देहरादून-पांवटा-कालाअंब एनएच-07 पर कोलर के समीप बोलेरो कैंपर और कार के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। कोलर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र रबल दास सि के ब्यान पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में राजेंद्र ने बताया कि शनिवार को कोलर में वह अपनी दुकान के बाहर बैठा था। इस बीच शाम के समय नाहन की तरफ से एक बोलेरो कैंपर तेजी से गलत दिशा में पांवटा की ओर आई। इसके चलते पांवटा साहिब की तरफ से आ रही आई-20 कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन सड़क पर क्षतिग्रस्त हो गए।

बोलेरो कैंपर के चालक प्रदीप पुत्र राम लाल निवासी बनौर हादसे में घायल हुए हैं। वहीं, कार चालक विजय ओबराय निवासी सढौरा बच गए। शिकायत मिलने पर माजरा पुलिस ने बोलेरो कैंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पुष्टि की है

Originally posted 2022-02-20 23:27:51.