Sep 7, 2024
Latest News

पॉलिथीन मिलने पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने वसूले 5500 रुपए

पॉलिथीन मिलने पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने वसूले 5500

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने सोमवार को पांवटा साहिब के तारूवाला और आसपास क्षेत्रों में छापामारी की। इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन मिलने पर दुकानदारों और संस्थानों के संचालकों को 5,500 रुपये जुर्माना भी ठोका।

खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक पांवटा राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्र में अभी भी कुछ दुकानदार और व्यापारी प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल चोरी छिपे कर रहे हैं।

इस पर सोमवार को तारूवाला और आसपास क्षेत्रों में औचक निरीक्षक किया गया। इस दौरान करीब 20 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुछ दुकानों-संस्थानों में पॉलिथीन मिला है। इन व्यापारियों को 5,500 रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूली गई है। टीम ने मौके से प्लास्टिक, गिलास और थैलियां को भी कब्जे में लिया गया। इसके अतिरिक्त, दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वह भविष्य में पॉलीथीन का प्रयोग न करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Originally posted 2022-02-21 13:25:45.