ऐतिहासिक श्रीपातलेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व
प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री पातलेश्वर महादेव मंदिर में 1st मार्च मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व
विनय गोयल को बनाया महाशिवरात्रि पर्व पर मेला अध्यक्ष, विशेषकर कोविड-19 के नियमों का करे पालनI
न्यूज़ देशआदेश
पांवटा साहिब: प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर समिति (रजि.) गांव पातलियों की एक विशेष बैठक कमेटी प्रधान दाताराम चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी महाशिवरात्रि पर्व के आयोजन को लेकर मंदिर प्रांगण में विचार विमर्श एवं निर्णय लिए गए।
सर्वप्रथम महाशिवरात्रि मेला अध्यक्ष विनय गोयल को सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में मेले की रूप रेखा तैयार की गई। इस बार शिवरात्रि पर्व मंगलवार 1 मार्च को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा तथा अगले दिन बुधवार 2 मार्च को दोपहर 12 बजे विशाल भंडारा शुरू होगा। इस दौरान मेले में शामिल होने वाले भक्तजन कोविड-19 के नियमों का विशेष पालन कर पर्व को सफल बनाने में सहयोग बनाएं रखे। यह जानकारी प्रचार मंत्री धर्मवीर सिंह राठौड़ ने दी।
इस अवसर पर बैठक में श्री पातलेश्वर महादेव मंदिर कमेटी प्रधान दाताराम चौहान, लक्ष्म चंद अत्री, सुशील कपूर, विनय गोयल, गुरचरण सिंह, विक्रम सिंह, सुभाष जंग, बहादुर सिंह, मोहन सिंह, जीपी प्रधान सज्जन सिंह, दिलबाग सिंह, मुनीष, प्रवेश, जगदीप सिंह आदि उपस्थित थे।
Originally posted 2022-02-22 15:01:53.