44 वां विशाल दंगल 19 को, हर कुश्ती पर रहेगी नजर:दर्शन
44 वां विशाल दंगल 19 को, हर कुश्ती पर रहेगी नजर:दर्शन
20 को होगा अंतिम मुकाबला, चौधरी होंगे मुख्यातिथि
देशआदेश मीडिया
गिरिपार क्षेत्र के गांव सिंघपुरा-भगानी-गुरूवाला में कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दंगल में हर कुश्ती पर कड़ी नजर रखी जाएगी। विजेताओं को पुरस्कार के रूप में बढ़िया ईनाम और नकद राशि दी जाएगी।
पुलिस चौकी सिंघपुरा के निकट खेल मैदान सिंघपुरा में दंगल की तैयारियों को लेकर शनिवार को एक वार्ता हुई, जिसमें दंगल कमेटी सिंघपुरा-भगानी-गुरूवाला के पदाधिकारियों ने कई पहलुओं पर फ़ोकस रखकर आगे जानकारी दी।
वार्ता के दौरान दंगल कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर सोमवार को बड़े स्तर पर कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दंगल का शुभारंभ समाजसेवी रोशन लाल शास्त्री करेंगे तथा इस मौके पर उनके साथी एवं पदाधिकारी तथा पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया दंगल कमेटी के तत्वावधान में यह कुश्ती स्पर्धा 44 साल पहले शुरू हुआ थी। उन्होंने बताया कि गांव के लिए यह ऐतिहासिक कुश्ती दंगल है।
इसके तहत आखिरी कुश्ती के लिए विजेता पहलवान को ईनाम सुनिश्चित किया गया है।
इस कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली आदि बाहरी राज्यों के पहलवान भाग लेंगे।
मंगलवार को प्रतियोगिता का समापन होगा, जिसके मुख्यातिथि चौधरी किरनेश जंग पूर्व विधायक पांवटा साहिब होंगे।
इस अवसर पर दंगल कमेटी सिंघपुरा-भगानी-गुरूवाला समेत आसपास गांव के लोग भी मौजूद थे।