Nov 25, 2024
LOCAL NEWS

फॉरेस्ट फायर-फाईटर क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, फॉरेस्ट ईलेवन ने जीता खिताब

वन विभाग के फॉरेस्ट फायर-फाईटर क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, फॉरेस्ट ईलेवन ने जीता खिताब

न्यूज़ देशआदेश

डोबरी-सालवाला पंचायत के नाग देवता मंदिर के समीप खेल-मैदान मे वन विभाग द्वारा आयोजित फॉरेस्ट फायर-फाईटर क्रिकेट टूर्नामेंट की समापन हुआ। इस मौके पर डी.एस.पी पांवटाश्री बीर बहादुर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

– प्रतियोगिता का फाईनल मैच वनमंडल पांवटा की टीम फॉरेस्ट ईलेवन व नघेता गांव के बीच खेला गया। रोमांचक मैच मे फॉरेस्ट ईलेवन की टीम 8 रनों से विजयी रही। फॉरेस्ट ईलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नघेता को निर्धारित आठ ओवर मे 96 रन का लक्ष्य दिया। जवाब मे नघेता की टीम केवल 87 रन बना सकी। फॉरेस्ट ईलेवन के हितेश इस मैच मे मैन ऑफ द मैच रहे। टीम मे कप्तान सुरेश, प्रवीण सहित वनरक्षक शुभम, सुशील, दीपराम, विकास, हितेश, अर्जुन मौजूद रहे।

-फाईनल मैच से पहले डी.एस.पी पांवटा ने दोनो टीमों को शुभकामनाएं दी व उपस्थित जन- समुदाय को वन-अग्नि की समस्या के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर वनमंडल अधिकारी पांवटा कुणाल अंग्रिश, भंगाणी वन रेंजर बस्तीराम, वनखंड अधिकारी सुरेश कुमार, हर्षवर्धन, वनरक्षक सुशीला, ज्योति, दीपिका, कपिलप व वनकर्मी मौजूद रहे।

– खेलों के माध्यम से जंगलों मे लगने वाली आग के बारे मे युवाओं को जागरूक करने व वन रक्षा की मुहिम से जोड़ने हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन वनमंडल पांवटा द्वारा किया जा रहा है। भंगाणी क्षेत्र के पंद्रह (15) गांवों की क्रिकेट टीमों ने इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। समापन के अवसर पर वन मंडलाधिकारी ने कहा कि विभाग भविष्य मे सभी वन रेंजों मे इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाने का प्रयास करेगा।

Originally posted 2022-03-28 11:21:03.