Apr 8, 2025
CRIME/ACCIDENT

बिजली बोर्ड के स्विच यार्ड में लगी आग, ट्रांसफॉर्मर जला, घर भी चपेट में आया

 बिजली बोर्ड के स्विच यार्ड में लगी आग, ट्रांसफॉर्मर जला, घर भी चपेट में आया

 

न्यूज़ देशआदेश

सार

बिजली बोर्ड को लाखों का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है। आग की घटना से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया।

विस्तार

मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में बिजली बोर्ड के स्विच यार्ड में अचानक आग लग गई। स्विच यार्ड में पहले जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद आग की लपटें उठने लगीं। ट्रांसफॉर्मर जलकर राख हो गया है। वहीं, एक घर भी आग की चपेट में आ गया।
बिजली बोर्ड को लाखों का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा हुआ है। आग की घटना से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग के सहायक अभिंयता शिव कुमार ने ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की पुष्टि की है।

Originally posted 2022-03-30 08:49:00.