यशपाल उर्फ ईशु समेत सैंकड़ों ने दिल्ली में ली AAP की सदस्यता
युवानेता यशपाल शर्मा उर्फ ईशु समेत सैंकड़ों ने दिल्ली में ली AAP की सदस्यता
इस विस् क्षेत्र से हो सकते है AAP पार्टी के उम्मीदवार..पढ़े पूरी खबर
न्यूज़ देशआदेश
हिमाचल को भ्रष्टाचार मुक्त करने और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुड़ गवर्नेस मॉडल से प्रभावित होकर आज दिल्ली आम आदमी पार्टी कार्यालय में हिमाचल आम आदमी इलेक्शन के इंचार्ज और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंदु जैन व प्रभारी दुर्गेश पाठक के निर्देशानुसार सहप्रभारी रत्नेश गुप्ता द्वारा पांवटा विधानसभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार यशपाल शर्मा उर्फ ईशु पंडित समेत सैंकड़ों साथियों ने मिलकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है
।पांवटा साहिब से आम आदमी के भावी उम्मीदवार यशपाल शर्मा उर्फ ईशु पंडित ने जन सम्पर्क के साथ चुनावी ताल भी ठोक दी है। ईशु पंडित के संग जुड़ने लगे भारी संख्या में पांवटा कांग्रेस-भाजपा के असंतुष्ट। सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा खूब वायरल हो रही है।
Originally posted 2022-04-04 14:07:46.