May 23, 2025
LOCAL NEWS

कफोटा में “वो दिन योजना” के तहत मनाया विश्व मेंसटूरल हाइजीन दिवस:हितेंद्र

कफोटा में “वो दिन योजना” के तहत मनाया विश्व मेंसटूरल हाइजीन दिवस:हितेंद्र

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कल्पना चावला हाउस ने प्रथम तथा किंकरी देवी सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब: महिला एवं बाल विकास विभाग पाँवटा साहिब की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में “वो दिन योजना” के तहत विश्व मेंसटूरल हाइजीन दिवस मनाया गया।
जिसके अन्तर्गत पश्नोतरी प्रतियोगता, श्लोगन राइटिंग तथा एकांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के तौर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर शिवरत्नजोत तथा आयुष विभाग से डॉक्टर प्रदीप उपस्थित रहे ।यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग वृत पर्यवेक्षक हितेन्द्र शर्मा ने दी।

उन्होंने कहा कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विद्यालय के कल्पना चावला हाउस ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान किंकरी देवी सदन तथा तृतीय स्थान चन्द्रशेखर आजाद सदन ने प्राप्त किया। इसके अलावा श्लोगन लेख में प्रथम स्थान साक्षी, द्वितीय स्थान कनिका व निधि तथा त्रितीय स्थान निशा ने प्राप्त किया। रोल प्ले में प्रथम स्थान ए०पी०जे० कलाम सदन ने प्राप्त किया ।

इस दौरान कार्यक्रम में सम्पूर्ण स्टाफ रा०व०मा० विद्यालय कफोटा, सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता वृत कफोटा, आशा कार्यकर्ता तथा विद्यालय की सभी किशोरियाँ व बालक उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-05-28 10:05:02.