Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

भरली महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर, मनीश तोमर रहे मुख्य अतिथि

 

भरली महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर, मनीश तोमर रहे मुख्य अतिथि

मुख्यातिथि ने की राष्ट्रीय सेवा इकाई को प्रदान की मु. 11000 रुपये की सहायता राशी:डॉ जगदीश 

न्यूज़ देश आदेश

भरली: भरली महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया ! राष्ट्रीय सेवा योजना भरली महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गाँव भैला के ग्राम पंचायत प्रधान व पांवटा साहिब ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष व समाज सेवी मनीश तोमर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की !

समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ ! उसके उपरांत प्राचार्य डा. जगदीश चौहान द्वारा मुख्य अतिथि मनीश तोमर व अन्य सदस्यों का विधिवत स्वागत किया गया !

प्राचार्य ने बताया की किस तरह से तोमर जी ने जीवन की कठिनाईयों का सामना कर के व निरंतर कठोर परिश्रम से समाज में एक सकारात्मक पहचान बनाई है और आज जीवन में यह ऊंचाई प्राप्त की है जिससे वह समाज सेवा के लिए हमेशा निस्वार्थ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं !

प्राचार्य ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास व महत्त्व पर प्रकाश डाला और कहा की किस तरह समाज सेवा से जुड़ कर विद्यार्थी अपना व्यक्तित्व विकास कर सकते है ! इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कांता चौहान ने सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की !

तत्पश्चात मुख्य अतिथि मनीष तोमर ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से अपने जीवन के संघर्ष भरे अनुभव को सांझा किया और विद्यार्थियों को सन्देश दिया कि विपरीत परिस्थितियों में भी इंसान को संयम रख कर संघर्षरत रहना चाहिए तथा स्वंयसेवियों को समाज व् राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए !

मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा इकाई को मु. 11000 रुपये की सहायता राशी प्रदान की ! अन्त में स्वयं सेवी निति कुमारी ने मुख्य अतिथि व् सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया !

इस अवसर पर स्वयं सेवी विद्यार्थियों ने कई रंगारंग प्रस्तूतियाँ प्रस्तुत की ! इसा अवसर पर महाविद्यालय भरली के समस्त शैक्षिक व् गैर शैक्षिक सदस्य मौजूद रहे !