एनएच-707 को जनता की मांग के अनुरूप बनाया जाएगा बेहतर : सुखराम चौधरी
एनएच-707 को जनता की मांग के अनुरूप बनाया जाएगा बेहतर : सुखराम चौधरी
न्यूज़ देशआदेश
पांवटा साहिब (सिरमौर)। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा है कि पांवटा साहिब से शिलाई-गुम्मा के लिए निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-707 को जनता की मांग के अनुरूप बेहतर बनाया जाएगा। शनिवार को ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों के साथ पांवटा में एनएच-707 के कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद लोगों की समस्याएं भी सुनी।
लोगों ने गोंदपुर से राजबन तक एनएच की ऊंची जल निकासी नालियों का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि गलत डिजाइनिंग के कारण सैकड़ों परिवारों को भविष्य में दिक्कतें होंगी। अभी भी इस योजना का कार्य चलने के कारण सैकड़ों घर, दुकानें जल निकासी नाली की ऊंचाई के चलते काफी नीचे चले गए हैं।
ऊर्जा मंत्री ने आश्वस्त किया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग को जनता की मांग के अनुरूप बेहतर बना कर दिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल पांवटा अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी और राहुल चौधरी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।