Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

भ्रांतियां फैलाकर भाईचारा तोड़ने का हर प्रयास होगा विफल : कुंदन शास्त्री

आंजभोज क्षेत्र के भरली गांव में पांवटा हाटी समिति इकाई की बैठक संपन्न:ओपी चौहान

 

देशआदेश

 

पांवटा साहिब। गिरिपार आंजभोज क्षेत्र के ग्राम भरली में शनिवार को पांवटा हाटी समिति इकाई की बैठक हुई। इसमें पांवटा इकाई के अध्यक्ष ओपी चौहान और केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

गिरिपार क्षेत्र की जनजातीय दर्जा दिलाने के लिए अभी तक की गई कार्रवाई के बारे में सभी को अवगत करवाया गया। हाटी समुदाय के बीच में फैलाई जा रही गलत भ्रांतियां तथा विपरीत प्रचार पर भी गहन विचार मंथन किया गया।

बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री और पांवटा इकाई अध्यक्ष ओपी चौहान ने कहा कि हाटी समुदाय इस मुद्दे को लेकर सभी बंधु एकजुट हैं। सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया है कि गिरिपार क्षेत्र के सभी वर्ग के साथ संपूर्ण हाटी समुदाय कदम से कदम मिलाकर चलता रहेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि हाटी समुदाय गिरिपार क्षेत्र के सभी समुदाय को साथ में लेकर चलेगा।

इस अवसर पर बबीता चौहान ग्राम पंचायत प्रधान शिवा, अतर सिंह नेगी, रण सिंह चौहान, जयपाल सिंह ठाकुर, रामलाल शर्मा, ओपी शर्मा और प्रधान देवराज नेगी समेत हाटी समुदाय के लोगों मौजूद रहे।