Apr 5, 2025
LOCAL NEWS

करंट की चपेट में आने से 34 वर्षीय युवक की मौत

करंट की चपेट में आने से 34 वर्षीय युवक की मौत:डॉ.पाशा

 

देशआदेश

 

पांवटा साहिब।  बातामंडी में करंट की चपेट में आने से 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा बातामंडी स्थित बजाज कंपनी के सामने पेश आया।

जीतराम निवासी जोगीबन, तहसील शंभूवाला टेंपों चलाने का काम करता था। वह शटरिंग का सामान लेकर कंपनी पहुंचा था। इस दौरान वह कंपनी के बाहर कच्चे आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर नीचे गिर गया।

जीतराम को स्थानीय लोगों ने पांवटा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने पहले ही दम तोड़ दिया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमाल पाशा ने बताया कि करंट की चपेट में आए एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी है।

उधर, पांवटा पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

Originally posted 2022-06-19 23:29:07.