Jul 27, 2024
LOCAL NEWS

एमसी कोचिंग सेंटर पांवटा सीनियर ने 51 रनों से जीता शुरुआती मैच

एमसी कोचिंग सेंटर पांवटा सीनियर ने 51 रनों से जीता शुरुआती मैच

 

MC खेल मैदान में उतर भारतीय डे-नाइट कोस्को बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

 

प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अवनीत सिंह लांबा ने की शिरकत

 

देशआदेश

 

पांवटा साहिब। पांवटा नगर परिषद खेल मैदान में उतर भारतीय डे नाइट कोस्को बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इसमें विभिन्न राज्यों की 36 टीमें भाग ले रहीं हैं।

शुरुआती मैच में एमसी कोचिंग सेंटर पांवटा सीनियर और एमसी जूनियर टीम के बीच मैच हुआ। इसमें सीनियर टीम ने जूनियर एमसी टीम को 51 रनों से हरा कर प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया है।

प्रतियोगिता के संचालक अरशद और इरफान मलिक ने कहा कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा की कुल 36 टीमें भाग ले रही हैं।

प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यातिथि शमशेर अली काशमी, विशिष्ट अतिथि अवनीत सिंह लांबा, गुरविंदर सिंह टोली, डॉ. रोहताश नांगिया और विपिन गाबा रहे।

शुरुआती मैच में टॉस जीत कर एमसी कोचिंग सेंटर पांवटा ने निर्धारित छह ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 101 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसमें अंशुल ने 42, जपनीत सिंह ने
36 और अभिनव ने 20 रनों का योगदान किया। जूनियर एमसी सेंटर टीम की तरफ से हार्दिक और खालिकद ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एमसी सेंटर जूनियर टीम छह ओवर में केवल 50 रन ही बना सकी। हार्दिक शर्मा ने 13, वर्धन ने सात और रक्षित ने छह रन बनाए। एमसी सीनियर
टीम की तरफ से जपनीत सिंह ने दो, ओम बतरा और आर्यन चौहान ने एक-एक विकेट लिया।

इस अवसर पर विपिन गाबा, इरफान मलिक, रोबिन सिंह, अरशद, अशरफ, वसीम और सुरजीत सिंह समेत प्रतियोगिता आयोजक सदस्य मौजूद रहे।