Apr 6, 2025
LOCAL NEWS

10th Class Result: शत प्रतिशत रहा साई विद्या निकेतन सीसे स्कूल का परिणाम

शत प्रतिशत रहा साई विद्या निकेतन सीसे स्कूल का परिणाम

 

देशआदेश

 

श्यामपुर।  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का मैट्रिक का रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसमें साई विद्या निकेतन सीसे स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

 

प्रधानाचार्या कृष्णा रॉय ने बताया कि  छात्रा भूमिका ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा राधिका, नीतू, दीपिका तथा तुषार ने 94.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।

इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने तो संस्कृत, गणित, विज्ञान और कंप्यूटर विषय में 100/100 अंक प्राप्त कर स्कूल और अभिभावकों का नाम ऊंचा किया है।

 

इतना ही नहीं इससे पहले बारहवीं कक्षा का रिजल्ट भी शत-प्रतिशत रहा।

स्कूल प्रधानाचार्या व प्रबंधक ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी है।

Originally posted 2022-06-29 17:03:46.