Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

सोमवार को यहां-यहां रूटीन शटडाउन रहेगा:SDO

सोमवार को यहां-यहां रूटीन शटडाउन रहेगा

देशआदेश

पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड सोमवार को बद्रीपुर से गोंदपुर के बीच रूटीन मरम्मत कार्य करेगा। इस वजह से इसके तहत आने वाले कई इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक बाधित रहेगी।

 

पांवटा बिजली बोर्ड के एसडीओ मुकेश सिंह के मुताबिक सोमवार 4 जुलाई को प्रातः 09:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रूटीन शटडाउन रहेगा।

उन्होंने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के उपयोगिता स्थानांतरण के लिए बद्रीपुर से गोंदपुर 11 केवी गोंदपुर फीडर प्रभावित होगा।

यह होगा प्रभावित क्षेत्र

आदर्श कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, हरि ओम कॉलोनी, तेजा
सिंह गुरुद्वारा गली, बसंत विहार (जग्गा वाली गली), तारूवाला के पास
सीनियर सेकेंडरी स्कूल और अशोक विहार में बिजली कट रहेगा।