Dec 12, 2024
EDUCATION

DAV स्कूल पांवटा का उत्कृष्ट प्रदर्शन, 100 फीसदी दसवीं कक्षा परिणाम:प्राचार्य

शत प्रतिशत रिजल्ट: डीएवी पांवटा का उत्कृष्ट प्रदर्शन, 100 फीसदी दसवीं कक्षा परिणाम:प्राचार्य

देशआदेश

सीबीएसई द्वारा कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन के बाद दसवीं के घोषित परीक्षा परिणाम में एक बार पुन: डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ वी के लवानिया ने बताया कि इस वर्ष कक्षा दसवीं के 75 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे जिनमें सार्थक शर्मा 96.6 प्रतिशत के साथ प्रथम, खुशी मेहता 93.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा श्रेया 92.4 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे।

 

साथ ही अंशिका ने 91.6 प्रतिशत, शगुन,अजीम अली एवं रोजे़न ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। स्कूल के सात विद्यार्थी 90% एवं अधिक , 16 विद्यार्थी 80% एवं अधिक , 36 विद्यार्थी 70% एवं अधिक तथा समस्त विद्यार्थी प्रथम श्रेणी द्वारा उत्तीर्ण हुए।

विषय वार अधिकतम अंक की बात करें तो विद्यार्थियों ने गणित में 100, विज्ञान में 97, अंग्रेजी में 96, हिन्दी में 97 तथा सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त कर डीएवी पांवटा साहिब का नाम रोशन किया।

विद्यार्थियों की शानदार सफलता से गदगद होकर स्कूल के प्राचार्य डॉ वी के लवानिया ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। डॉ लवानिया ने कहा कि आगामी प्रतियोगी परीक्षा परिणामों में भी डीएवी स्कूल पांवटा साहिब , क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।