Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

रोटरी पांवटा सखी ने मनाया तीज का त्यौहार, 103 महिलाओं ने लिया भाग

रोटरी पांवटा सखी ने मनाया तीज का त्यौहार,
103 महिलाओं ने लिया भाग

देशआदेश

रोटरी पांवटा सखी द्वारा तीज का त्यौहार पांवटा के एक निजी होटल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
एवीएन रिज़ॉर्ट आयोजित कार्यक्रम में 103 महिलाओं ने भाग लिया।

वहीं प्रधान सोनिया भाटिया , सचिव मीनाक्षी रहल, कोषाध्यक्ष सपना खुराना ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की चेयरपर्सन अंजलि सिंगला , रजनी कौर और शीतल गुप्ता और सभी सखी सदस्यों ने काफ़ी मेहनत की तीज के कार्यक्रम को कामयाब बनाने में प्रधान सोनिया भाटिया ने सबका आभार व्यक्त किया। और आगे भी क्लब द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन हर तीज त्योहार में मनाया जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वाति, शर्मा , पूर्णिमा बिंदिया और मीनाक्षी रहल द्वारा किया गया तथा लक्ष्मी बिष्ट ने एकल गाना गाया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को गिफ़्ट भेंट किया।