Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

सिरमौर में कोरोना के छह नए मामले

सिरमौर में कोरोना के छह नए मामले

 

रविवार को 118 सैंपलों की हुई जांच,  50 लोगों ने कोरोना से जीती जंग

 

देशआदेश

 

सिरमौर जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले आए हैं। 50 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को कुल 118 सैंपलों की जांच की गई जिनमें से छह की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

आरटीपीसीआर के अंतर्गत लिए गए 85 सैंपलों में से छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें चार मामले राजकीय उच्च पाठशाला धगेड़ा, एक-एक मामला तालो और कमरुऊ से आया है।

रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के तहत लिए सभी 33 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वर्तमान में जिले में 175 सक्रिय मामले रह गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने जिले में छह नए मामले आने की पुष्टि की है।