दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम के साथ डिवाइन विज़डम में फैली खुशी
दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम के साथ डिवाइन विज़डम में फैली खुशी





डिवाइन विजडम स्कूल में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही खुशी की लहर दौड़ गई।10वीं कक्षा में खुशी चौहान ने 92.4% एवं उज्ज्वल शर्मा 92%अंक लेकर शीर्ष पर रही।
वहीं 12वीं में *कला संकाय के केशव लोहिया ने 93.6% अंक अर्जित किए. विज्ञान संकाय* में आदित्य शर्मा ने 93.3% एवं विभूति गोयल ने 92% अंक हासिल कर उच्चता प्राप्त की।
विद्यार्थियों ने जिन विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त किए वे हैं-
Biology 99
English 98
Phy Ed. 97
Pol. Sc. 96
Chemistry 95
Economics 93
History 92
इन छात्रों ने न केवल इस वार्षिक परीक्षा में बल्कि मंडल, जिला और राज्य स्तर पर समसामयिक गतिविधियों में भाग लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज गोयल, निदेशक एकता गोयल एवं अनीता महेश्वरी और प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।