Jul 27, 2024
POLITICAL NEWS

कहावत बनकर रह गया “सबका विकास सबका साथ” आम जन आज भी उसी पायदान पर

कहावत बनकर रह गया “सबका विकास सबका साथ” क्षेत्र की आम जनमानस आज भी उसी पायदान पर

 

सिर्फ चेहतों के काम और बोर लगाकर, मचा रहे शोर:चौ. रोशन लाल

 

देशआदेश

 

प्रदेश विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने बचे है, जिसमें पांवटा विधानसभा सीट को हॉट सीट माना जा रहा है। मुकाबला भी काफी दिलचस्प रहेगा। इस सीट से कई उमीदवार अपना-अपना दावा ठोक सकते है। जिनमें एक रोशन लाल शास्त्री भी भावी विधायक की दौड़ में है।

मीडिया से रुबरु होते हुए उन्होंने ने कहा कि जनता का भरपुर सहयोग मिल रहा है और जो कमियाँ अब तक पांवटा विधानसभा में रही है उसके लिए जनता लगातार उनके संपर्क है।

क्षेत्र की आम जनता कहीं न कहीं विकास के लिए त्रस्त है। कहने की बात नहीं सभी सुलझे हुए है। जबकि जनप्रतिनिधि सिर्फ चहेतों का प्रतिनिधि बन कर रह गये है ! कुछ लोगो ने तो प्रतिनिधि को कई नामों की संज्ञा तक दे डाली !

रोशन लाल शास्त्री ने कहा इस बार जनता के सहयोग से चुनावी रण मे हिस्सा लेंगे और लगातार चुनाव प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है। जनता को किस तरह हर सुविधा मुहिया करवाई जायेगी इसका रोडमेप भी तैयार है।

लगातार क्षेत्र की जनता से रुबरु हो रहे है, कहीं नुक्कड़ सभाएं तो कहीं जनसभाएं लगातार चली हुई है !