Jan 22, 2025
LOCAL NEWS

इन बाजारों की दुकानों पर खाद्य आपूर्ति एवं निगम की कार्रवाई

 

खाद्य आपूर्ति निगम विभाग  ने किया औचक निरीक्षण, 3 दुकानों से 6 घरेलू सिलिंडर जब्त

देशआदेश

वीरवार को  गोंदपुर तथा निहालगढ़ बाज़ार का खाद्य आपूर्ति निगम विभाग के इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया गया ।  उन्होंने लगभग 20 दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथीन तथा व्यवसायिक स्थल पर प्रयोग किये जाने वाले घरेलू सिलिंडर के सम्बंध में निरीक्षण किया गया।

इस दौरान 3 दुकानों से 6 घरेलू सिलिंडर जब्त किए गए,जिनका उपयोग व्यवसायिक स्थलों पर किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि  जिन व्यवसायिक स्थलों से घरेलू सिलिंडर जब्त किए गए है,

उन्हें उपमंडलाधिकारी(ना0)महोदय ,पौण्टा साहिब के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किये जाएगा। जबाव के अवलोकन करने के बाद आगामी कार्यवाही/जुर्माना अमल में लाया जाएगी।