Nov 12, 2024
CRIME/ACCIDENT

पांवटा साहिब:दो दुकानों के शटर उखाड़ 55,000 नगदी पर किया हाथ साफ

भूपपुर में दो दुकानों के शटर उखाड़ 55,000 नगदी पर किया हाथ साफ

असवाल और महिमा मोटर  की दुकान पर भी चोरी की वारदात

देशआदेश

 

पांवटा साहिब। देहरादून-पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर भूपपुर के पास शातिर चोरों ने शटर उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शातिरों ने स्पेयर पार्ट की दुकान से करीब 55,000 नगदी पर हाथ साफ कर लिया।

 

चोरों ने एक और दुकान का शटर भी तोड़ दिया। शिकायत मिलने पर पांवटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
भूपपुर क्षेत्र में गाड़ी मरम्मत, ऑटोमोबाइल की अधिकतर दुकानें हैं।

बुधवार देर रात शातिर बदमाशों ने अनवर अली की स्पेयर पार्ट की दुकान के शटर को उखाड़ा। उन्होंने दुकान में अलमारी तोड़ कर लॉकर को बाहर निकाल लिया। लॉकर को बाहर गली में लाकर नगदी निकालकर ले गए।

सुबह जब दुकान खोली तो शटर और अलमारी के सैफ के ताले टूटे मिले। बाहर गली में चोरों ने लॉकर तोड़ कर नगदी चुरा ली। बाकी दस्तावेज बिखेरे हुए मिले।

उधर भूपपुर में ही महिमा मोटर के भी शटर तोड़े गए, लेकिन शातिरों के हाथ नगदी नहीं लगी। स्पेयर पार्ट के दुकानदार शिव सिंह असवाल ने कहा कि चार दिन पहले ही उनकी दुकान के गल्ले से चोर 1400 रुपये ले गए थे। क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस को मौके पर भेज दिया था। आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।