Dec 1, 2024
HIMACHAL

Lumpy skin virus: हिमाचल में स्किन त्वचा वायरस के 1,290 नए मामले

Lumpy skin virus: हिमाचल में स्किन त्वचा वायरस के 1,290 नए मामले

देशआदेश

प्रदेश में कुल संक्रमित पशुओं की संख्या 31,500 तक पहुंच गई है और अभी तक कुल 825 की मौत हुई है। रविवार को 71 संक्रमित पशुओं की मौत हुई। प्रदेश में ठीक हुए पशुओं की संख्या 870 तक रही।

हिमाचल प्रदेश में लंपी स्किन वायरस से संक्रमित पशुओं की संख्या में कमी आई है। रविवार को कुल 1,290 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित पशुओं की संख्या 31,500 तक पहुंच गई है और अभी तक कुल 825 की मौत हुई है। रविवार को 71 संक्रमित पशुओं की मौत हुई। प्रदेश में ठीक हुए पशुओं की संख्या 870 तक रही।

माना जा रहा है कि फील्ड से रविवार के कारण जानकारी कम आई है। राज्य के पशु पालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को लपी स्किन वायरस के चपेट में कुल 3,000 नए मामले आए थे।

 

जबकि कुल संक्रमित पशुओं की संख्या 30,210 थी। शनिवार को लंपी स्किन से मरने वाले पशुओं को कुल संख्या 71 थी और एक दिन में 130 पशु मर गए थे। एक दिन में सबसे ज्यादा 3,309 पशु संक्रमित हुए थे। 33 हजार से अधिक पशुओं को वैक्सीन लगी है।

राज्य के पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में रिपोर्ट के अनुसार रविवार को लंपी स्किन वायरस के संक्रमित पशुओं की संख्या कम हुई है। इसके अलावा मरने वाले पशुओं की संख्या भी पिछले दिन के मुकाबले कम है।