Dec 12, 2024
POLITICAL NEWS

भाजपा राज में आमजन की अनदेखी, मंत्रीजी चेहतों को पहुंचा रहे फायदा: चौ.किरनेश

भाजपा राज में आमजन की अनदेखी, चेहतों को पहुंचा रहे फायदा:चौ.किरनेश

देशआदेश

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने एक बार फ़िर ऊर्जामंत्री पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार एवं ऊर्जामंत्री सिर्फ व सिर्फ अपने चेहतों का ख्याल रखते है। लेकिन आम जनमानस आज भी मूल को सुविधाओं से वंचित है।

स्वास्थ्य, जल शक्ति विभाग, शिक्षा, कानून व्यवस्था रखने के लिए पुलिस विभाग की बात करें, माइनिंग विभाग की बात करें आज पूरी तरह से बीजेपी के कुछ लोगों का ही दबदबा बना हुआ है।

आज की सरकार भाई भतीजेवाद तक सीमित है। मंत्री जी अपने रिश्तेदारों को हैंडपंप बांटने, ट्रैक्टर पर मिलने वाली सब्सिडी, और नौकरियां बांटने में लगे हुए हैं। नागरिक अस्पताल सिर्फ रेफर हॉस्पिटल बनकर रह गया।

बीजेपी के मंत्री कांग्रेस के वक्त में जो विकास कार्य हुए उनके फीते काटने में और उनका श्रेय लेने में लगे हुए हैं। आज की जनता पढ़ी-लिखी व जागरूक पीढ़ी है। अब बीजेपी के झूठे वादों में फंसने वाली नहीं रही है। आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार है, जो सभी धर्मो के सभी वर्गों को लेकर चलती है।

इससे पहले आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का जनसंपर्क अभियान अमरकोट पंचायत पहुंचा, जहां स्थानीय पंचायत के दर्जनों लोगों ने पूर्व विधायक किरनेश जंग समेत पार्टी के हरेक कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। वहीं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने भी अमरकोट जनसंपर्क अभियान पहुंचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा जो जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उनका धन्यवाद किया।

इस अवसर पर
उनके साथ जिला इंटक के अध्यक्ष सुभाष शर्मा , भगांनी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ,बूटा सिंह, मुस्ताक अली, रीना वार्ड मेंबर ,सुमित्रा वार्ड मेंबर, किशोरी सैनी, हरबंस सिंह, हामिद अली, राजेंद्र सिंह, शेर मोहम्मद, जुबेदा, बाली खान ,शमशाद अली, मशहूका, रामप्यारी, तोसिब अली आदि लोग उपस्थित रहे।