Dec 1, 2024
CRIME/ACCIDENT

Accident: NH टेंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त, चार पर्यटकों की मौत

Himachal Accident: टेंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त, चार पर्यटकों की मौत, दो दर्जन घायल

न्यूज़ देशआदेश

 

नेशनल हाईवे-305 में पर्यटकों का टेंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हैं।

 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में दर्दनाक हादसा पेश आया है। बंजार के घियागी साथ जलोड़ा के पास नेशनल हाईवे-305 में पर्यटकों का टेंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रेवलर में 15 पर्यटक सवार थे।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटनास्थल पर चीख पुकार मची हुई है। स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।