Dec 13, 2024
POLITICAL NEWS

पांवटा साहिब: भाजपा के डूबते जहाज को सीएम का सहारा, बोले चौहान

 भाजपा के डूबते जहाज को सीएम का सहारा, बोले प्रदीप चौहान

 

भाजपा में आपसी फूट, नाराज गुट का धुआंधार जनसंपर्क अभियान, तो क्या पांवटा आ रहे मुख्यमंत्री

 

न्यूज़ देश आदेश

 

यमुना शरद महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर कांग्रेस युवा नेता ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि यमुना शरद महोत्सव में आने का तो सीएम जयराम ठाकुर का बहाना है पर भाजपा में आपसी फूट को दूर करने के लिए प्रदेश के मुख्य सीएम जयराम ठाकुर पांवटा आना पड़ रहा है।

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी 4 साल सोते रहे ऐसे में लोग विकास के लिए तरसते रहे भाजपा के कार्यकर्ता ऊर्जा मंत्री से खुद नाराज होकर नया गुट बनाकर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को पछाड़ने के लिए लगातार विरोधी गुट धुआंधार जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं ऐसे में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की रातों की नींद उड़ गई है इन सभी समस्या का समाधान के लिए प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर पोंटा साहिब भी आ रहे हैं यह बात प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कही

कांग्रेस युवा नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि 4 साल ऊर्जा मंत्री कुंभकरण नींद सोते रहे और अब चुनाव नजदीक आते ही जागना शुरू कर दिया ऊर्जा मंत्री दिन में सोते हैं रात को उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं लेकिन लोग अब समझ चुके हैं कि भाजपा की विदाई तय है