Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

माजरा में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का संपन्न:प्रभारी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का संपन्न:प्रभारी

  समापन समारोह में एसएमसी अध्यक्ष विवेक गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि ने की शिरकत: बाबूराम

न्यूज़ देशआदेश

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का सफल समापन हो गया, जिसके बतौर मुख्य अतिथि रा. व .मा. वि .माजरा के स.म.सी अधयक्ष विवेक गुप्ता  अधयक्षता मे हुआ| इस विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल नागवाल, ने मुखऺय अतिथि का स्वागत किया।

.एन एस एस प्रभारी बाबु राम शमा॔ व सुमित्रा ठाकुर तथा बिधालय के अन्य सटाप श्री हरिश शमा॔, ममता चौधरी, अरुण गुप्ता, जसपाल चौधरी, अनिता साही, योगराज, सरवजीत कोर, अॱजु गोयल, कमल सिह,जालम सिह, सलिदर, दीपिका तारा चंद अादि उपस्थित रहे,

इसमें एन एस एस के स्वेच्छिक़ विधायथी॔यो के दवारा शिविर के दौरान किये गये गतिविधियों की रुपरेखा तथा सिखलाई को प्रधानाचार्य अनिल नागवाल  व प्रभारी बाबु राम शमा॔ जी ने बयान किया।

इस शिविर के प्रोजेक्ट वर्क का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रांगण की सफाई, विद्यालय की सुंदरता , तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।

 इस शिविर मे सवेछिकको ने अपने वयकतितव बिकास तथा समाज से वा भाव को सिखा तथा समाज की सेवा करने का परण लिया.