Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

आपूर्ति मांग के अनुसार नहीं होने से फिर बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम

Sirmour News: आपूर्ति मांग के अनुसार नहीं होने से फिर बढ़ सकते हैं सीमेंट के दाम

न्यूज़ देशआदेश

 

जिला मुख्यालय नाहन समेत औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शुक्रवार को मांग के अनुसार सीमेंट की आपूर्ति नहीं हो पाई। प्रदेश के बरमाणा व दाड़लाघाट में स्थित अदाणी ग्रुप के दो प्रमुख सीमेंट प्लांट अनिश्चितकाल के लिए बंद किए जाने से कई इलाकों में खपत की अपेक्षा कम आपूर्ति हुई। विक्रेताओं को मांग के अनुसार सीमेंट की आपूर्ति नहीं हो सकी। कई जगह एक-एक, दो-दो ट्रक पहुंचे। जहां मांग छह से आठ ट्रालों की प्रतिदिन है।

ऐसी स्थिति में सीमेंट के दामों में और बढ़ोतरी की संभावना है। बताया जा रहा है कि यदि सीमेंट की आपूर्ति मांग के मुताबिक न हो पाई तो स्वाभाविक तौर पर 10 से 20 रुपये प्रति बैग तक सीमेंट के दाम बढ़ सकते हैं। इसके साथ-साथ दोनों सीमेंट कारखानों में उत्पादन बंद होने से बाधित हुई आपूर्ति के चलते सरकारी योजनाओं व गृह निर्माण बजट पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

कालाअंब क्षेत्र के संजय, चेतन, बलजीत, सिंह राम, रामस्वरूप व रोहित कुमार आदि ने बताया कि हाल ही में सीमेंट के दामों में 5 से 10 रुपये की वृद्धि हुई है लेकिन अब हिमाचल प्रदेश के एसीसी व अंबुजा सीमेंट प्लांट अनिश्चितकाल के लिए बंद होने से आपूर्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। यदि फिर से सीमेंट के दाम बढ़ते हैं तो आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा।
उधर, स्थानीय विक्रेता आरके पुंडीर व राजेश कुमार ने बताया कि सीमेंट का उत्पादन बंद होने से आपूर्ति रुक सकती है और कीमतों में वृद्धि हो सकती है। फिलहाल, मौजूदा स्टॉक से आपूर्ति आ रही है।

लोग इकट्ठा करने लगे स्टॉक
एससीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद होने से सीमेंट की मांग काफी बढ़ने लगी है। पहले जो लोग कम बैग उठाकर अपना कामकाज निपटा रहे थे, वे अब एक साथ स्टॉक उठाने लगे हैं। उत्पादन ठप होने से लोगों में दामों को लेकर भी संशय बना हुआ है।

जिले में करोड़ों रुपये की सरकारी योजनाओं के साथ-साथ निजी गृह निर्माण व अन्य कार्य भी प्रगति पर हैं। इस बीच सीमेंट उत्पादन ठप होने से निर्माण योजनाओं पर भी असर पड़ सकता है।