HNY 2023: यहां यमुना नदी से अवैध प्रवेश पर की कार्रवाई
गौजर व रामपुरघाट में यमुना नदी से अवैध प्रवेश पर की कार्रवाई
न्यूज़ देशआदेश
पांवटा साहिब वन क्षेत्र में यमुना नदी से अवैध प्रवेश और खनन पर दो ट्रक, ट्रैक्टर व पिकअप को जब्त कर 67,000 रुपये का जुर्माना किया गया। यह कार्रवाई गौजर व रामपुरघाट में अमल में लाई गई। इस दौरान पेट्रोलिंग टीम ने रामपुरघाट में ट्रक चालक से वन क्षेत्र में अवैध रुप से प्रवेश पर 25,000 रुपये का जुर्माना वसूला।
रामपुरघाट व मानपुर देवड़ा क्षेत्र में खनिज परिवहन के लिए नदी मार्ग का अवैध इस्तेमाल रोकने के लिए वन विभाग, माइनिंग विभाग व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई अमल में लाई।
इसके अतिरिक्त भंगानी वन रेंज की टीम ने गोजर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक ट्रक, एक ट्रैक्टर व एक पिकअप को अवैध खनन करते जब्त किया। संबंधित वाहन चालकों से 42,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने मामले की पुष्टि की है। कहा कि शुक्रवार रात और शनिवार को कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान चार वाहनों के संचालकों से 67,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।