Sep 20, 2024
Popular News

GNMP की छात्रा ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया नाम 

गुरू नानक मिशन स्कूल की छात्रा ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया नाम 

छात्रा किंजल शर्मा साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में बेस्ट:प्रधानाचार्या

न्यूज़ देशआदेश

आईआईटी मंडी कमांड में आयोजित राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

अंडर 14जूनियर कैटेगरी में विद्यालय की छात्रा किंजल शर्मा साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में बेस्ट रही ।उन्हें अहमदाबाद में आयोजित होने वाली नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के लिए चुना गया है ।यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।

सीनियर सेकेंडरी साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में विद्यालय का छात्र मन्नत गर्ग बेस्ट चुना गया।
इस अवसर पर विद्यालय में हर्ष का वातावरण है ।विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सैनी तथा प्रधानाचार्या दविंदर साहनी ने मन्नत गर्ग को हार्दिक बधाई दी तथा नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्रा किंजल की पीठ थपथपाते हुए उससे भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपेक्षा व्यक्त की।

प्रधानाचार्या ने समस्त साइंस विभाग के अध्यापकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की