Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

सहोता ने कहा- बेहतर सोच से दूर ले जाती है नशे की लत

सहोता ने कहा– बेहतर सोच से दूर ले जाती है नशे की लत

क्रिकेट स्पर्धा संपन्न, PS Sahota रहे मुख्यातिथि विजेताओं को नवाजा

देशआदेश

 

नघेता स्थित नवयुवक मंडल कि ओर से खेल मैदान में आयोजित एनपीएल सीजन 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शिप्रा होटल के एमडी परविंदर सिंह सहोता ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परविंदर सिंह सहोता ने कहा कि क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों से युवाओं में अच्छा खासा उत्साह नजर आता है। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए।

वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेमभाव बढ़े।


मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को कहा कि नशे की लत बेहतर सोच से दूर ले जाती है। ऐसे मादक पदार्थो व आदतों से दूर रहने का संदेश दिया और खिलाड़ियों को खेलो के साथ-साथ पढ़ाई का भी संदेश दिया।

साथ ही नवयुवक मंडल नघेता को अपनी तरफ से दान राशि भी अर्पित की गई।
जिसका समस्त ग्राम वासी और क्लब
के सदस्य ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।

वहीं, इससे पूर्व नव युवक मण्डल के लोगों ने अतिथियों का ढ़ोल नंगाड़ो व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

प्रतियोगिता में क्लाथा टीम फाइनल में
विजेता रही, उन्होंने चूडेश्वर क्लब नघेता
को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
विजेता टीम
को ट्रॉफी और 21 हज़ार का पुरस्कार
भेंट किया।
वहीं, उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 10
हज़ार का पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर जग्गी राम शर्मा, शगुन महिंद्रा, लाल सिंह चौहान, रामस्वरूप शर्मा, जगदीश शर्मा, तोता राम शर्मा, टीका राम शर्मा, जीतराम शर्मा, अनुज शर्मा, नव मण्डल प्रधान मुकुल शर्मा, सचिव सचिन शर्मा ग्रामवासी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

 

: देशआदेश