Jan 22, 2025
LOCAL NEWS

*जे ई ई मेन्स परिणाम में डी ए वी पांवटा साहिब के मेधावियों ने लहराया परचम*

*जे ई ई मेन्स परिणाम में डी ए वी पांवटा साहिब के मेधावियों ने लहराया परचम*

न्यूज़ देशआदेश

देश की सर्वोच्च इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ” जे ई ई मेन्स” में डी ए वी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के मेधावी विद्यार्थियों ने शानदार परसैंटाइैंल प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

प्रफुल्लित हृदय से स्कूल के प्राचार्य डॉ वी के लवानिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जे ई ई मेन्स परीक्षा के पहले ही प्रयास में कक्षा बारहवीं में शिक्षारत प्रथम खंडूजा ने 94.63 तथा आयुष्मान ने 94.58 परसैंटाइैंल प्राप्त कर एडवांस परीक्षा के लिए योग्यता हासिल कर ली है।

प्रथम खंडूजा, आयुष्मान तथा उनके अभिभावकों ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावक गण एवं स्कूल स्टाफ को देते हुए उनका हार्दिक धन्यवाद किया।

इस अपार सफलता से गदगद होकर स्कूल के प्राचार्य डॉ वी के लवानिया ने अभिभावक गण एवं स्टाफ सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।