Nov 24, 2024
HIMACHAL

आज से बारिश और बर्फबारी के आसार

आठ जिलों में आज से बारिश और बर्फबारी के आसार

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान

न्यूज़ देेेशआदेश

 

 

हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों में रविवार से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है। 15 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने की संभावना है।

शनिवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में शनिवार दोपहर बाद बारिश और ओलावृष्टि हुई। राजधानी शिमला में दिन भर मौसम साफ बना रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं।

 

13 से 15 मार्च तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने के आसार हैं। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।