Mar 20, 2025
LOCAL NEWS

आज महासू मंदिर-शमाह” में होगी ड्राइंग प्रतियोगिता 

महासू मंदिर-शमाह” प्रांगण में होगी ड्राइंग प्रतियोगिता 

न्यूज़ देशआदेश

आज दिनांक 16 /03/2023 गांव शमाह में नेहरू युवा केन्द्र नाहन के तत्वधान में “महासू नवयुवक मंडल-शमाह” की ओर से ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 5 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चो की ड्राइंग प्रतियोगिता होगी। यह स्थानीय महासू महाराज मन्दिर प्रांगण में आज दोपहर 01:00 बजे होनी तय हुई है।

ये सूचना नेहरू युवा केन्द्र नाहन ने हमें आज दी है अचानक से ये प्रतियोगिता रखी जाने के लिए हम आप सभी से क्षमाप्रार्थी है।

यह जानकारी शमाह ग्रुप रमन शर्मा नेवाल
महासचिव महासू नवयुवक मंडल-शमाह।

के द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर हुई है। इस प्रतियोगिता में बच्चों को price distribution with refreshments का आयोजन किया गया है।

 जिसमें ग्रामवासियो से अपने घर से सभी बच्चो की इस प्रतियोगिता में भागीदारी बनाने व सुनहरा मौका पाने पर जोर दिया गया। 

इस सभी बच्चे ड्राइंग पेज रखने के लिए कार्ड बोर्ड साथ लाये। इसके अलावा अन्य सामान मण्डल के द्वारा दिया जाएगा।

महासू नवयुवक मंडल शमाह गांव के सामूहिक विकास, शिक्षा,सांस्कृतिक, युवा,खेल एवं सामाजिक एकता एवं सौहार्द के लिए काम करेगा।

:न्यूज़ देश आदेश follow करे