Nov 21, 2024
LOCAL NEWS

अपर प्राइमरी अध्यापकों के लिए चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न

शिक्षकों को दी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी

 

अपर प्राइमरी अध्यापकों के लिए चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न

न्यूज़ देशआदेश

बीआरसी सभागार अर्की में अपर प्राइमरी अध्यापकों के लिए स्टार प्रोजेक्ट के तहत चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया। इस कार्यशाला में खंड अर्की, धुंदन और कुठार खंड के कुल 68 अध्यापकों ने भाग लिया।

 

 

कार्यशाला की जानकारी देते हुए बीआरसी लच्छीराम ठाकुर ने कहा कि इस ट्रेनिंग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क-2005, नेशनल अचीवमेंट सर्वे ब्लूम टैक्सोनॉमी, आरपीडब्ल्यूडी एक्ट-2016, शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009, पोक्सो एक्ट-2012 पर अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया।

 

इसके अतिरिक्त डिजिटल कंपीटेंसी के तहत गूगल मेल, गूगल मीट, गूगल ड्राइव, गूगल फॉर्म, गूगल शीट, गूगल डॉग्स की प्रैक्टिस भी करवाई गई।

 

 

अध्यापकों ने पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से होने वाले विभिन्न अनुदान के खर्च करने का तरीका भी सीखा।
विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से किस प्रकार टीचिंग लर्निंग को रोचक बनाया जाए, इसके बारे में भी बताया गया। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी अध्यापकों ने कार्यशाला का भरपूर लाभ उठाया।
कार्यशाला में स्रोत व्यक्ति के रूप में राजकुमार शर्मा (प्रधानाचार्य), सैनिक ठाकुर प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, रोशनलाल गणपति एनजीओ कुनिहार, खेमराज स्नातक अध्यापक, किरण बाला प्रवक्ता अंग्रेजी और मुख्याध्यापक सतीश कुमार रहे। इस मौके पर बीआरसी प्राइमरी देवेंद्र कौशिक भी मौजूद रहे।