अपर प्राइमरी अध्यापकों के लिए चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न
शिक्षकों को दी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी
अपर प्राइमरी अध्यापकों के लिए चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न
न्यूज़ देशआदेश
बीआरसी सभागार अर्की में अपर प्राइमरी अध्यापकों के लिए स्टार प्रोजेक्ट के तहत चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया। इस कार्यशाला में खंड अर्की, धुंदन और कुठार खंड के कुल 68 अध्यापकों ने भाग लिया।
कार्यशाला की जानकारी देते हुए बीआरसी लच्छीराम ठाकुर ने कहा कि इस ट्रेनिंग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क-2005, नेशनल अचीवमेंट सर्वे ब्लूम टैक्सोनॉमी, आरपीडब्ल्यूडी एक्ट-2016, शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009, पोक्सो एक्ट-2012 पर अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इसके अतिरिक्त डिजिटल कंपीटेंसी के तहत गूगल मेल, गूगल मीट, गूगल ड्राइव, गूगल फॉर्म, गूगल शीट, गूगल डॉग्स की प्रैक्टिस भी करवाई गई।