Jul 13, 2025
LOCAL NEWS

GDC भरली आंजभोज में चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

राजकीय महाविद्यालय भरली आंज भोज में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

न्यूज़ देशआदेश

रोड सेफ्टी क्लब राजकीय महाविद्यालय भरली के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए 25 मार्च को जागरूकता अभियान चलाया गया।

सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य क्लब प्रभारी स्वाति चौहान के साथ महाविद्यालय भरली से राजपुर पहुंचे।

विद्यार्थियों द्वारा राजपुर बाजार, अस्पताल परिसर एवं बैंक परिसर के आसपास वाहनों को रोककर पेंप्लेट बांटे गए एवं वाहन चालकों से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, यातायात चिन्हों का पालन करने, गति सीमा नियंत्रित रखने एवं नशे में गाड़ी ना चलाने जैसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई।

इसके साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा साधारण जनता से भी सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की अपील की गई ताकि आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।