Sep 8, 2024
HIMACHAL

हिमाचल में दो दिन भारी बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल में दो दिन भारी बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

 

हिमाचल प्रदेश में इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 20 और 21 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान तापमान में कमी दर्ज होने के आसार हैं।

 

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ रहा। पारा चढ़ने से ऊना सहित कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन जिला के कई क्षेत्रों में पसीने छूट रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भी गर्मी लगातार बढ़ रही है। सोमवार को प्रदेश के 12 क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ है